गरियाबंद। CG NEWS : हायर सेकेंडरी स्कूल मैनपुर के छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य एवं कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की थी। शिकायत के माध्यम से एक शिक्षक पर आरोप लगाया था कि वह लंबे समय से दुर्व्यवहार कर रहा है। छात्रों ने पूर्व प्राचार्य को संस्था में वापस लाने की मांग भी की थी। इस मामले पर कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की और तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दी घटना की जानकारी
जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत ने बताया कि छात्रों की मांग व शिक्षकों पर गंभीर आरोप को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। 3 दिनों में जांच रिपोर्ट देने का आदेश जारी कर दिया गया है। वही डीईओ ने बताया, जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन दवारा ऐसे मामलो में पहले भी त्वरित व कठोर निर्णय लिया जाता रहा है. छात्र-छात्राओं के हित से जुड़ी इस घटना को तत्काल संज्ञान में लेकर जांच दल को गहनता से जांच व तत्काल रिपोर्ट देने निर्देश जारी कर दिया गया है. तत्काल छात्र-छात्राओं के हित मे निर्णय लिए जाएंगे.