बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर की आत्महत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. मूल रूप से यूपी के रहने वाले 34 साल के अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली. यही नहीं उन्होंने फैमिली कोर्ट की जज पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं. आखिरी वीडियो में अतुल ने कहा मौत के बात भी इंसाफ न मिलने पर वह अपने अस्थियों को अदालत के पास के नाले में बहा देना ।
read more: bollywood news : सलमान को मिली फिर से लॉरेंस के नाम से धमकी, मुंबई कंट्रोल रूम में आया कॉल
24 पेज का खत लिखकर कहा कि और कोई उपाय नहीं बचा है. अतुल का शव उनके फ्लैट से मिला. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है.कमरे में Justice is Due लिखी एक तख्ती भी मिली. आखिर पूरे देश को झकझोर कर रख देने वाला यह मामला क्या है.पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. जैसे ही ये मामला सामने आया सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ और #JusticeForAtulSubhash ट्रेंड करने लगा. इस मामले में अतुल सुभाष की पत्नी के परिवार ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया, लेकिन इतना कहा कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप गलत हैं. सुभाष ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में न्यायपालिका पर ख़त्म हो चुके अपने विश्वास का भी ज़िक्र किया और कहा कि भारत में पुरुषों का लीगल जीनोसाइड हो रहा है यानी क़ानूनी नरसंहार. अतुल की मां ने बेटे को इंसाफ देने की मांग की है.
सुभाष और निकिता की 2019 में शादी हुई
बिहार के सुभाष और उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निकिता की 2019 में शादी हुई थी. उनका चार साल का एक बेटा भी है. निकिता ने सुभाष के खिलाफ कुल 9 केस दर्ज करवा रखे थे. आरोप है कि वह सेटलमेंट के लिए सुभाष से 3 करोड़ रुपये डिमांड कर रही थीं. सुभाष काफी समय से अपनी पत्नी से अलग अकेले रह रहे थे. वह अपनी पत्नी और उनके घरवालों की प्रताड़ना से परेशान थे. उन्होंने सोमवार को फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.