डेस्क। Pushpa 2 : फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के मेकर्स एक बार फिर विवादों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान की राजनीतिक पार्टी करणी सेना (Karni Sena) की तरफ से पुष्पा 2 के मेकर्स पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपनी मूवी में शेखावत समाज का अपनाम किया है। फिल्म में एक्टर फहाद फासिल एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आते हैं, जिसे हिन्दी वर्जन के लिए हरियाणा-राजस्थान का दिखाया गया है और उसका सरनेम शेखावत है। फहाद फासिल ने पुष्पा 2 में नकारात्मक किरदार प्ले किया है, जिस कारण करणी सेना का पारा चढ़ गया है। करणी सेना की तरफ से राज शेखावत ने एक वीडियो जारी करके पुष्पा 2 के मेकर्स को धमकी दी है कि वो फिल्म से शेखावत शब्द हटाएं नहीं तो उन्हें मोटी कीमत चुकानी होगी।
राज शेखावत ने जो वीडियो इंटरनेट पर रिलीज किया है, उसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं ‘हाल ही में पुष्पा 2 द रूल नामकी फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म में एक बार फिर से क्षत्रिय समाज का घोर अपनाम किया गया है। क्षत्रिय समाज की शेखावत जाति को खराब तरीके से पेश किया गया है। विचारों की आजादी के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री वाले सालों से क्षत्रियों को बदनाम करते आए हैं और एक बार फिर से वही काम किया गया है। पुष्पा 2 के मेकर्स कान खोलकर सुन लें कि उन्होंने जो शेखावत शब्द का उपयोग बार-बार किया है, वो उसे शीघ्र ही हटाएं नहीं तो करणी सेना घर में घुसकर ठुकाई करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो करणी सेना किसी भी हद तक जाएगी।’
पुष्पा 2 फ़िल्म मे “शेखावत” का नेगेटिव किरदार, फिर से क्षत्रियों का अपमान, तैयार रहे करणी सैनिक, जल्द फ़िल्म निर्माता की ठुकाई की जाएगी। @aajtak @ABPNews @ZeeNews @VtvGujarati @BBCBreaking @CNNnews18 @timesofindia @TimesNow @htTweets @EconomicTimes @FinancialTimes @JagranNews… pic.twitter.com/vsbm2r3OLL
— Dr. Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) December 8, 2024