दुष्यंत साव, महासमुंद। Mahasamund Crime : जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन, बिक्री रोकथाम के लिए उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे 11 सदस्यीय Anti Narcoties Task Force टीम का गठन किया गया है। इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने बडी कार्यवाही करते हुए 144 किलो गांजा के साथ दो अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है, आरोपियों से जब्त गांजा की कीमती 21,60,000 रूपये (इक्कीस लाख साठ हजार रूपये ) बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को दिनांक 10 दिसंबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का बडा खेप एक सफेद रंग के मारुति स्विफ्ट डिजायर में ओडिशा से महासमुन्द के रास्ते उत्तर प्रदेश ले जाने वाला है। पुलिस की टीम ने महासमुंद में चेकिंग के दौरान बरगढ ओडिशा की तरफ से एक सफेद की स्विफ्ट डिजायर कार (क्रमांक UP 65 EW 8933) महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसमें दो आरोपी सवार थे जो नाके में Anti Narcoties Task Force और थाना सिंघोड़ा की टीम को देख वाहन को छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर धरदबोचा है।
Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी के दौरान पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरियों में भरा हुआ 144 किलो ग्राम अवैध गांजा मिला। जिसकी कीमती 2160000 रूपये व मारुति स्विफ्ट डिजायर वाहन कीमती 600000 रूपये कुल जुमला कीमती 27,60,000 रूपये जब्त किया गया।
Mahasamund Crime गिरफ्तार आरोपियों में (01) रामसरे राजभर पिता जीतलाल राजभर उम्र 30 वर्ष सा. कठिराम थाना फूलपुर जिला वाराणासी उत्तर प्रदेश (02) दीपक सिंह पिता रामनिवास सिंह उम्र 25 वर्ष सा. हरदुआ थाना सेमरिया जिला रीवा मध्यप्रदेश का निवासी शामिल है।
आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।