बिलासपुर। CG CRIME : जिले में महिला टीचर के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घटना 4 नवंबर सुबह की है, जब कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली शिक्षिका स्कूल जा रही थी। रास्ते में मध्य नगरी चौक के पास अभिषेक श्रीवास्तव नामक युवक ने उसका पीछा करते हुए उसका रास्ता रोक लिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। टीचर के विरोध करने पर आरोपी ने आपत्तिजनक हरकतें की और उसे जान से मारने की धमकी दी। molestation of female teacher
इन्हें भी पढ़ें : CRIME NEWS : राजधानी में दो बहनों के साथ दुष्कर्म, एक्स्ट्रा क्लास के नाम ट्यूशन टीचर करता था हैवानियत, अश्लील वीडियो भी बनाया
molestation of female teacher इस घटना के बाद पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने आखिरकार मुंगेली के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है।