बिलासपुर। CG BREAKING : जिले के तिफरा मे एक दुखद घटना हो गईं। यहां के शासकीय आश्रयदत कर्मशाला की एक मूक बधिर छात्रा की मौत से महकमे मे हड़कंप मच गया है। छात्रावास भवन की छत से गुरुवार सुबह गिर गई, सिम्स मे ईलाज के दौरान मासूम छात्रा पल्ल्वी राज की मौत हो गईं है। इस घटना ने छात्रावास प्रबंधन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा क़र दिया है।
देर से दी गई मौत की जानकारी
खबर मिलते ही किसी तरह कोरबा से सीधे सिम्स पहुंची प्रिया राज को देर तक यह नही बताया कि उसकी छोटी बहन पल्ल्वी इस दुनिया में नहीं रही, वह बेड पर बेहोश मानकर बहन को किसी बड़े अस्पताल मे रेफर करने गिड़गिड़ाती रही। छात्रावास कर्मचारी छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल से चले गए थे, काफ़ी देर बाद छात्रावास अधिक्षिका बीना दीक्षित अस्पताल पहुंची तो प्रिया ने उसे आड़े हाथों लिया। आरोप लगाया कि पहले फोन पर मामूली चोट लगना बताया। ज़ब वो अस्पताल पहुंची तो पल्लवी इस दुनिया मे नहीं थी। उन्होंने मामले मे जाँच की मांग की है।
छात्रा और केयर टेकर ने कूदते देखा
दूसरी तरफ प्रबंधन कह रहा है कि जब पल्लवी छत से नीचे कूद रही थी, इस दौरान छत में पहले से मौजूद छात्रा और चाय पी रही महिला केयर टेकर ने देखा था, इससे पहले की वह उसे रोक पाते दिव्यांग छात्रा ने भवन के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। सिर पर गंभीर चोट लगने से बेहोश पल्लवी को पुरुष महिला कर्मचारी स्कूटी पर लेकर सिम्स पहुंचे। जहां करीब 20 मिनट बाद उसने दम तोड़ दिया।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है 18 साल की मूकबधिर छात्रा पल्ल्वी राज यहां रहकर कम्प्यूटर सीख रही थी। कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव से आकर परिजनों ने पल्लवी का चार महीने पहले ही शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला में दाखिला कराया था। इस बीच उसके साथ क्या कुछ हुआ जिसका नतीजा उसकी असमय और दुःखद मौत के रूप मे सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।