भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भोपाल को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह 10 भोपाल में पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे झिरी रातापानी में कार्यक्रम में शामिल होंगे और प्रदेश के 8वें टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करेंगे। सुबह 11:10 पर गोल जोड़ सिक्स लाइन कोलार पहुंचेंगे। खेल एवं युवा कल्याण एवं वन विभाग द्वारा आयोजित बाइक रैली का फ्लैग ऑफ करेंगे। सीएम दोपहर 11:40 पर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे। दोपहर 12:00 के 15 मिनट पर भोपाल संभाग के 650 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीकेसी योजना अंतर्गत जिलों के साथ चर्चा करेंगे। केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत जिलों के साथ चर्चा करेंगे। शाम 6:30 रविंद्र भवन पहुंचेंगे। प्रवीण भवन में कलाओं की विविधता का उत्सव विरासत कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे