चेन्नई। BREAKING : तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में देर रात एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई, आग से कई लोगों के हताहत और मौत होने की आशंका जताई जा रही है। अस्पताल में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिले के पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक़ सभी लोग अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश पाए गए थे। अस्पताल में आग कैसे लगी इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।
इन्हें भी पढ़ें : BIG BREAKING : दिल्ली के 6 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
हालांकि शुरुआती जांच में कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकाल लिया था, इसके बाद उन्हें लिफ्ट के अंदर मृतक मिले थे। अधिकारियों के मुताबिक़ निकाले गए लोगों को जिला जीएच में भर्ती कराया गया है। इमारत से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था। इस हादसे पर डिंडीगुल जिला प्रशासन का कहना था की कई मरीजों को बचा लिया गया है और पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।