जबलपुर। Crime News : मध्य प्रदेश के जबलपुर में हत्या की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात ओमती थाना इलाके के उड़िया मोहल्ला क्षेत्र में एक बुजुर्ग के सिर पर पत्थर पटक कर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की इस वारदात से इलाके में सनसनी मची हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, उड़िया मोहल्ला के पुराने वेयरहाउस के पास एक बुजुर्ग का खून से सना शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच में मृतक की पहचान 55 साल के संपत लाल यादव के रूप में की हैं। बुजुर्ग की हत्या किसने और किन हालातों में की इसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वारदात के बाद पुलिस की फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के द्वारा जांच की जा रही है।