रायपुर | Raipur News : लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर का वार्षिक उत्सव रंगमन्दिर प्रेक्षागृह गांधी चौक में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर वर्षा वरवंडकर, चीफ कॅरियर काउन्सलर माय अगला कदम डॉट कॉम थीं, जबकि अध्यक्षता तरल मोदी एवं अजय तिवारी ने की।
प्राचार्या मनीषा गहोई ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, वहीं सचिव शोभा खंडेलवाल ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन संध्या दुबे ने किया। समारोह के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया।