बिलासपुर | CG: शहर में एक तरफ नगर निगम लगातार अवैध कब्जा किए गए जगहों पर कारवाई कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कब्जाधारियों के हौसले में जरा भी कमी नहीं आ रही है, इधर नगर निगम के अतिक्रमण अमले को हेमू नगर अन्नपूर्णा कालोनी में रोड़ के ऊपर बनाये गये शेड़ को हटाने पहुंचे हुए थे. इसी दरमियान जिसने शेड बना रखा था, उस महिला ने अधिकारियों से हुज्जत बाजी की और धमकी देने की कोशिश की लेकिन अतिक्रमण अमला भी कारवाई करने से कहा रुकने वाला था. महिला की लाख धमकियों के बावजूद भी अतिक्रमण अमला ने अपना कार्य जारी रखा.