महासमुंद। GRAND NEWS : जिले में इन दिनों एक बाबा अवतरित हुए हैं। जिन्होंने अपने घर के बोर्ड लगा रखी है और हर मंगलवार को बाबा का दरबार लगता है। जहां भूत, भविष्य और वर्तमान में आपके साथ क्या होने वाला है उसकी जानकारी दे रहे हैं। अपने भूत, भविष्य और वर्तमान को जानने हर मंगलवार को लोगों की भीड़ बाबा के दरबार में जुट रही है। बाबा खुद को सिद्ध पुरुष बता रहे हैं। क्षेत्र के लोग बाबा को तंत्राचार्य हैप्पी बाबा के नाम से जाने जाते हैं।
आज के युग में भी इस तरह के चमत्कारों पर भरोसा करना कितना उचित होगा यह कहना बड़ा ही कठिन है। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार उर्फ पीड़ित धीरेंद्र शास्त्री की तरह ही हैप्पी बाबा को देखा जा रहा है। लोगों का कहना है बाबा के पास चमत्कारी शक्तियां है जिससे वह लोगों का भूत, भविष्य और वर्तमान को तत्काल पढ़ लेते हैं।