डेस्क। GRAND NEWS : दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर आम आदम पार्टी (AAP) के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला दिया है। साथ ही इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात का समय मांगा है। अपने इस पत्र में AAP नेता ने कहा है कि राजधानी की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है लेकिन इसे अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने कहा है कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में दिल्ली पहले स्थान पर है।
केजरीवाल ने कहा कि हत्या के मामलों में भी दिल्ली पहले पायदान पर है। यहां जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं। एयरपोर्ट और स्कूल को धमकियां मिल रहीं हैं तो ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की वृद्धि हो गई है। दिल्ली में लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।