राजनांदगाव। CG NEWS : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मत पत्रों से कराया जाएगा, जिसको लेकर प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी गई है। राजनांदगांव जिले के सभी ब्लॉकों में दो दिवसीय प्रारंभिक तैयारी का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है। शहर के म्युनिसिपल स्कूल में भी नगरी निकाय चुनाव को लेकर तैयारी का प्रशिक्षण दिया गया।
आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में मत पत्रों के माध्यम से संपन्न होने वाले इस चुनाव में मत पेटी एवं मत पत्रों के संबंध में प्रारंभिक जानकारी दी गई। प्रारंभिक तैयारी के प्रशिक्षण को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि नगरी निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव होने हैं और उसके मद्देनजर दो दिवसीय प्रशिक्षण जिले के चारों ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मत पेटियों के माध्यम से यह चुनाव होना है। जिसको लेकर मत पेटियों के संबंध में तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान अधिकारियों को बताया गया कि मतगणना कक्ष में कितने लोग रहेंगे, मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन प्रतिबंध रहने और मत पेटियों एवं मत पत्रों के संबंध में जानकारी दी गई। नगरी निकाय चुनाव को लेकर आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा दो पाली में 1300 प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।