सक्ती। CG NEWS : सक्ती जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर होती जा रही है, जहां अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं दिखाई दे रहा है। हाल ही में एक घटना सामने आई है, जिसमें गाली-गलौच करने से मना करने पर युवक को महंगी पड़ गई। आरोपी संतोष पांडे ने पीड़ित चंद्रकांत पांडे के साथ मारपीट की और उनके घर में घुसकर मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही आरोपी ने सिलाई मशीन को भी तोड़फोड़ की। यह घटना सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकर्रा गांव की है, और इसकी वीडियो वायरल हो गई है, जिसमें आगजनी और गुंडागर्दी की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ित युवक चंद्रकांत पांडे ने मालखरौदा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने की कार्रवाई
मामले में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और कानून-व्यवस्था में सुधार की मांग की है।