कोण्डागांव | CG: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करी के गिरोह पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने आरोपी को 25 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें 17 कार्टन गोवा व्हिस्की और 8 कार्टन रॉयल स्टेज शामिल हैं।
कुल 222.12 लीटर शराब की कीमत ₹2,29,950 आंकी गई है। इसके अलावा आरोपी के पास से ₹5,00,000 कीमत की स्विफ्ट डिजायर कार (CG 10 FA 5919) और ₹5,000 कीमत का वीवो मोबाइल भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल ₹7,34,950 का सामान जप्त किया है। मामले की जांच जारी है।