बिलासपुर। CG WEATHER ALERT : प्रदेश में ठंडी और शुष्क हवाओं का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में शीतलहर ने दस्तक दे दी है। बिलासपुर संभाग के कई जिलों में पारा गिरने की स्थितियां बनी हुई हैं।
इन्हें भी पढ़ें : CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
इन शहरों में शीतलहर का प्रभाव
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। सरगुजा, बिलासपुर संभाग में शीतलहर का प्रभाव बढ़ने की संभावना है, जबकि बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में भी शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है। प्रदेश समेत शहर में फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि ठंड से बचाव के लिए एहतियाती कदम उठाएं और सुबह-शाम ठंडी हवाओं से बचने के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करें।