जशपुर। CG ACCIDENT : जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दबाकर दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही बगीचा पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : एक्शन मोड में प्रशासन, कई जिलों के राइस मिलर्स यहां दी दबिश, अनियमित्ता पाये जाने पर दो राइस मिल सील
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर ग्राम महनई से रेत लेने के लिए डिपाडीह जा रहा था, जो ग्राम बुरजूडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर में सवार एक युवक की दबकर मौत हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है. मृतक की पहचान अशोक राम के रूप में हुई है, जो राजपुर थाना क्षेत्र का निवासी था. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुट गई है.