रायगढ़ | CG: जिले के ढिमरापुर चौक में बीती रात अजय किराना स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए नगद और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह कोतवाली क्षेत्र में बीते दो महीनों में तीसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले एक मोबाइल दुकान और इंडियन बैंक का ताला भी टूट चुका है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं।
घटना के बाद कोतवाली पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।