जबलपुर | BIG ACCIDENT: बरेला शारदा मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब नरसिंह बाबा मंदिर के सामने दो ट्रक में आपस में भिंड़ गए। भिड़ंत इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई।
घटना की जानकारी लगते ही बरेला पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड के माध्यम से ट्रकों में लगी पर काबू पाया। इस संबंध में बरेला पुलिस का कहना है कि घटना कैसे हुई बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
एक ट्रक का चालक घायल हुआ जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक से पूछताछ में ज्ञात होगा कि हादसा कैसे हुआ।