CG NEWS : बिलासपुर में NSUI ने शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू की कथित अनियमितताओं के खिलाफ अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा व्यवस्था की “शवयात्रा” निकालकर प्रशासन को संदेश दिया कि वर्तमान व्यवस्था मृतप्राय हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर साहू के खिलाफ जांच और उन्हें हटाने की मांग की। NSUI ने चेतावनी दी कि यदि 20 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : CG JOB ALERT : 8वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका, प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 दिसम्बर को, इन पदों पर होगी सीधी भर्ती
शवयात्रा के बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई। इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों का जोश और संगठन स्पष्ट नजर आया।