Viral News : “शर्मा जी की लड़की वेड्स गोपाल जी का लड़का” नामक शादी का कार्ड इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, और इसका कारण है इसका अनोखा और मजेदार डिज़ाइन। इस कार्ड में दूल्हा-दुल्हन के परिचय को बहुत ही हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में लिखा गया है। कार्ड में लिखा है, “हमारे शादी में आपका आना जरूरी है, क्योंकि आप नहीं आए तो हमारी शादी में खाने की बुराई कौन करेगा?” इसके अलावा, दूल्हा-दुल्हन के बारे में दिलचस्प जानकारी दी गई है, जैसे कि “शर्मा जी की लड़की पढ़ाई में बहुत तेज है” और “गोपाल जी का लड़का B.Tech करने के बाद दुकान संभालता है।”
कार्ड में शादी की तारीख, वेन्यू और अन्य विवरण भी मजाकिया तरीके से बताए गए हैं। उदाहरण के लिए, वेन्यू पर लिखा है, “जहां पिछले साल दूबे जी का रिटायरमेंट था,” और “शादी हो गई अब बारी है बुआ और फुफा जी के क्लेस का।” शादी के बाद होने वाले रिसेप्शन के लिए भी गाइडलाइन्स दी गई हैं, जैसे “प्लीज अपने बच्चों को कंट्रोल करें, इतना महंगा स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है” और “खाना खा के जाना लेकिन सिर्फ एक बार क्योंकि 2000 रुपए की एक प्लेट पड़ी है।”
इसके साथ ही, कार्ड में मेहमानों से गिफ्ट्स के बारे में भी मजेदार अर्जी की गई है, जिसमें लिखा गया है, “गिफ्ट्स लेकर ना आएं, सिर्फ गूगल पे और कैश देने की कोशिश करें।” इस कार्ड को सोशल मीडिया पर @DoctorAjayita नाम के यूजर ने शेयर किया था, और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं।
इस अनोखे और हंसी से भरपूर शादी कार्ड ने सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है, जहां लोग अपनी शादी के कार्ड को क्रिएटिव और मजेदार तरीके से डिजाइन कर रहे हैं।