जांजगीर चांपा। CG NEWS : यह घटना थाना बिर्रा पुलिस द्वारा की गई पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध धान परिवहन की है। पुलिस ने माजदा ट्रक में चालक संतोष चंद्रा, निवासी सलौनीकला, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पकड़ा, जो ग्राम देवरानी से 125 बोरी धान अवैध रूप से परिवहन कर रहा था। चालक से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने ट्रक और धान को जब्त कर लिया। मामले की जांच और आगे की कार्रवाई के लिए धान मण्डी खाद्य विभाग को सौंप दिया गया है।