BIG NEWS: सिरोंज के ग्राम भोजपुर के सरकारी स्कूल में पढ़ाने की जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षक क्लासरूम में सोते हुए मिले। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया, जिसमें शिक्षक मनोहर नागर बच्चों को बाहर खेलने भेजकर खुद आराम करते दिखे।
इतना ही नहीं, स्कूल के दूसरे शिक्षक भी कुर्सी पर बैठे ऊंघते नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि जियो टैग हाजिरी से शिक्षकों को स्कूल तो बुला लिया जाता है, लेकिन पढ़ाई की जगह वे सोते हुए नौकरी कर रहे हैं। इस लापरवाही ने बच्चों की शिक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।