दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के सूरत और सौराष्ट्र के बीच ‘रोपैक्स फेरी’ सेवाओं के उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद भी रहे। इस फेरी सेवा के शुरू होने के बाद सौराष्ट्र में स्थित भावनगर के घोघा से सूरत के हजीरा के बीच लोग समुद्र मार्ग का इस्तेमाल कर सकेंगे। घोघा और हजीरा के बीच सड़क मार्ग से दूरी 375 किलोमीटर है। लेकिन इस सेवा के शुरू होने के बाद यह दूरी कम होकर मात्र 90 किलोमीटर हो जाएगी।
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आज घोघा और हजीरा के बीच रोपैक्स सेवा शुरू होने से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है। लोगों का बरसों का इंतजार समाप्त हुआ है।
इस सेवा के जरिए समय के साथ खर्च भी होगा कम
पीएम मोदी ने कहा, इस सेवा से घोघा और हजीरा के बीच अभी जो सड़क की दूरी 375 किलोमीटर की है, वो समंदर के रास्ते सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी। यानि जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे। ये समय तो बचाएगा ही, आपका खर्च भी कम होगा।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates Ropax ferry services between Surat and Saurashtra in Gujarat, through video conferencing.
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani also attends the event. pic.twitter.com/Wdrsb0a7xa
— ANI (@ANI) November 8, 2020
इसे तैयार करने वाले लोगों का शुक्रगुजार
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, गुजरात में रोपैक्स फेरी सेवा जैसी सुविधाओं का विकास करने में बहुत लोगों का श्रम लगा है। अनेक कठिनाइयां रास्ते में आई हैं। मैं उन सभी साथियों का आभारी हूं। उन तमाम इंजीनियर्स का, श्रमिकों का आभार व्यक्त करता हूं, जो हिम्मत के साथ डटे रहे।
कार्गो की निर्बाध आवाजाही के लिए इकोसिस्टम बनाने पर जोर
पीएम मोदी ने कहा, सामान को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में ले जाने पर दूसरे देशों की अपेक्षा हमारे देश में आज भी ज्यादा खर्च होता है। वॉटर ट्रांसपोर्ट से रसद की लागत को कम किया जा सकता है। इसलिए हमारा फोकस एक ऐसे इकोसिस्टम को बनाने का है जहां कार्गो की निर्बाध आवाजाही हो सके।