बस्तर | CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में 16 एवं 17 दिसंबर को भारत सरकार की ग्लोबल फंड एड्स, टीबी और मलेरिया टीम द्वारा ब्लॉक बास्तानार के अन्तर्गत सादरा बोदेनार स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया गया। इस दौरान कई कमियां भी पाई गई। दो दिवसीय बस्तर का दौरा उपरांत सेंट्रल की टीम द्वारा महारानी अस्पताल परिसर के गुण्डाधुर हाल में रिव्यू मीटिंग लेकर दौरे में पाई गई कमियों और सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जिले के सभी कर्मचारियों को दी गई।
स्वास्थ्य केंद्र का किया गया दौरा
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि उक्त टीम द्वारा एक टीबी पेशेंट और एक मलेरिया पेशेंट की मौके पर जांच की गई, उसके पश्चात टीम द्वारा सीएचसी किलेपाल का निरीक्षण किया गया। जहां पर लैब ओपीडी और इंडोर मरीजों का निरीक्षण करते हुए रिव्यू मीटिंग कर आवश्यक सुधार के लिए सीएचसी के सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दी गई। इसके पश्चात ग्लोबल फंड की टीम द्वारा पीएचसी मुतनपाल का दौरा किया गया और वहां पर टीबी, लैब, मलेरिया जांच और आईपीडी, ओपीडी की निरीक्षण की गई। भारत सरकार की टीम में डॉक्टर पी के श्रीवास्तव, डॉ रवि कुमार, समीर साहू, नंदिनी कपूर ढींगरा, प्रमिला बिष्ट और स्टेट से मलेरिया से डॉक्टर जितेंद्र कुमार, निशांत मेश्राम, नवीन सकल साथी डॉक्टर मयूर गुप्ता, लेपुरा से डॉक्टर अभिलाषा शर्मा, सूरज बघेल डॉक्टर अनिल राव, प्रसन्न खंडे जगदलपुर की मलेरिया टीम से बसंत पांडा ,कमलेश वर्मा शामिल थे।भारत सरकार की टीम द्वारा बस्तर का दौरा करते समय बस्तर जिला सीएमएचओ डॉ संजय बसाक, जिला टीकाकरण और मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सी मैत्री, बीएमओ डॉक्टर टीकम, डॉ सौरभ राज सिंह, डॉक्टर प्रदीप बघेल, बीपीएम अर्जुन नेताम, डॉ भारद्वाज और सभी सीएससी के कर्मचारी उपस्थित रहे।