रायपुर। राजधानी में ठगी के दो ताजा मामले सामने आए हैं। पहले मामले में एक युवती को साढ़े 7 लाख रुपए का झटका लगा है, तो दूसरे मामले में कारोबारी को उसके पार्टनर ने फर्जी बिल के जरिए चूना लगाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती से ठगी का मामला खमतराई थाना क्षेत्र का हैं। जहां राजधानी रायपुर मे महिला से साढ़े सात लाख रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद आरोपी ने झांसा युवती को झांसे में लिया कि वह एक डॉक्टर है। झांसे में आई युवती को उसने कीमती सामान भेजने के नाम पर ठगना शुरू किया। पेटीएम के माध्यम से महिला ने 21 बार में 7 लाख 53 हजार रुपए ट्रांसफर करवाया। इसके बावजूद युवती को जालसाज की करतूत समझ नहीं आई।
दूसरे मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां पर इंडिया टेक्नो पाॅवर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का मालिक ठगी का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में दो आरोपी है, जिन्होंने फर्जी बिल और हस्ताक्षर कर कंपनी को सवा 3 लाख रूपए का चूना लगाया है।
पुलिस ने दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर लिया है। युवती के साथ हुई ठगी सायबर अपराध का मामला है, लिहाजा इसकी प्रक्रिया काफी लंबी है और आरोपी तक पहुंचना आसान नहीं है, जबकि दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने के आसार है।।