बलरामपुर। जिले के सेमरस्त्रोत अभ्यारण्य अंतर्गत ग्राम पंचायत टांगमहरी के एक किसान ने डिप्टी रेंजर के घर के सामने जहर सेवन कर खुदकुशी करने की कोशिश की है। ग्राम टांगमहरी निवासी 50 वर्षीय किसान संजय सिंह को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय बलरामपुर में दाखिल किया गया है, जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक किसान संजय सिंह ने जिस जमीन पर खेती की थी, डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी ने उसे वन भूमि बताते हुए किसान की ट्रेक्टर को जप्त कर लिया। किसान काफी समय से अपने ट्रेक्टर को छुड़ाने के लिए संघर्षरत था, लेकिन डिप्टी रेंजर तिवारी की जिद के चलते किसान परेशान हो गया था। वह लगातार डिप्टी रेंजर के दफ्तर काट रहा था, लेकिन वन अफसर को किसान पर रहम नहीं आई।
किसान संजय सिंह के पुत्र के मुताबिक उनकी तीन पुश्तें उस जमीन पर खेती करती आ रही हैं, उस जमीन पर काबिज है। इतने सालों में उनके खिलाफ कोई बात नहीं हुई, लेकिन डिप्टी रेंजर तिवारी ने पद संभालते ही किसान को मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया था। डिप्टी रेंजर की इन हरकतों की वजह से परेशान किसान ने अपनी ईहलीला समाप्त करने की ठान ली और डिप्टी रेंजर के घर के सामने जहर सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया।