सैयद फ़ारूख अली, सुकमा। Sukma News: सुकमा जिले के छिन्दगढ़ ब्लॉक के ग्राम बालाटिकरा पोटाकैबिन बालिका छात्रावास में अध्यन कर रही छात्रा की बीमारी से मौत ने अब तूल पकड़ लिया है, आपको बता दें कि बीते 16 दिसंबर को छात्रा को अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में कांग्रेस ने जाँच दल गठित कर बालाटिकरा पोटाकैबिन भेजा, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरीकेट लगाकर रोक लिया।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG ACCIDENT : साईन बोर्ड से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में 12वीं के छात्र की मौत, दोस्त घायल
सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रेस वार्ता में सरकार और प्रशासन समेत पोटाकैबिन प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, डीएमसी छिड़गड़ बीआरसी और पोटाकैबिन अधीक्षिका बच्ची की मौत की ज़िम्मेदार हैं, उनपर FIR दर्ज होना चाहिए।
आगे हरीश कवासी ने कहा पोटाकैबिन अधीक्षिका भाजपा नेता की रिश्तेदार है इसलिए उसे बचाने की कोशिश की जा रही है, उन्होंने कहा कि सुकमा कलेक्टर को कल ज्ञापन दिया जाएगा। अगर जिम्मेदारों पर कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य राजू नाग, नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू, शेख़ सज्जार, राजेश नारा, सुनील यादव, समीर ख़ान उपस्थित रहे।