मनेन्द्रगढ़ । छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय का बड़ा बयान सामने आया है। मनेन्द्रगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार किया कि प्रदेश में भाजपा नेतृत्व कमजोर साबित हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा को फिर से खड़ा करने के लिए दमदार नेतृत्व की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने प्रदेश के विकास और जनहित के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस को सेवा के लिए जनादेश प्राप्त हुआ है, लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनहित में काम करने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया। साथ ही साय ने उम्मीद भी जताई कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता के हित के साथ प्रदेश के विकास को ध्यान रखकर अपनी जिम्मेदारी का पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करेंगे।
अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए छत्तीसगढ़ में मशहूर आदिवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने एक बार फिर अपनी बेबाकी का परिचय दिया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष के तौर पर मनेन्द्रगढ़ प्रवास पर पहुंचे साय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की स्थिति बेहद कमजोर हो चुकी है। पार्टी को आगामी विधानसभा से पहले फिर से खड़ा करने के लिए अभी से मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आम जनता के बीच भाजपा का जो विश्वास बना था, उसे वापस लाने के लिए पार्टी को आमजन के बीच पहुंचना होगा। इसके लिए साय ने एक दमदार नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया।
छग में कमजोर पड़ रही भाजपा….. जनहित में काम करे भूपेश…… नंद कुमार साय का सामने आया बयान
Leave a comment