बैतूल | BIG BREAKING: मिलनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां घर में चूल्हा जलाते समय चूल्हे के बाजू में रखी डीजल की बोतल अचानक महिला और चूल्हे के ऊपर धक्का लगने की वजह से पलट गई. जिसमें डीजल महिला के ऊपर गिर गया और अचानक जोरदार आग भड़क गई. जिसमें महिला बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैतूल लाकर भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरो द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनम पति मनीष धुर्वे उम्र 27 वर्ष निवासी किलाखंडरा महिला अपने दो बच्चे और पति के साथ ग्राम मिलानपुर में स्थित खेत में मजदूरी का काम करती है और वही रहती है. महिला बीती रात 8 से 9 बजे के करीब खाना बनाने के लिए मिट्टी का चूल्हा जला रही थी. जहां महिला केरोसिन की जगह जला हुआ डीजल चूल्हा जलाने के लिए इस्तेमाल कर रही थी. इस दौरान डीजल की बोतल चूल्हे के पास ही रखी हुई थी तभी महिला का अचानक धक्का उस बोतल को लग गया और डीजल महिला के ऊपर और चूल्हे में गिर गया जिसे अचानक ही आग भड़क गई और महिला आग की चपेट में आ गई। इस पूरी घटना में महिला गले से कमर तक 40 प्रतिशत झुलस गई है।
घटना के बाद जैसे ही महिला के चिल्लाने की आवाज परिजनों ने सुनी तो परिजन चूल्हे के पास पहुंचे और जैसे-तैसे कर आग बुझाई और महिला को गंभीर हालत में देर रात प्राइवेट वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। फिलहाल महिला की हालत गंभीर होने के कारण महिला को जिला अस्पताल से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया है जहां महिला के आगे का उपचार किया जाएगा।