बिलासपुर | CG: न्यायधानी में एक बार फिर तार बाहर क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद , मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और इन आरोपियों का जुलूस भी निकाला।
आपको बता दें की तारबहार क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने गुंडागर्दी करते हुए वहां क्षेत्र में रखे वाहनों में तोड़ फोड़ और तलवार लहराने जैसे कृत्यों को अंजाम दिया था. इस मामले से दहशत में आए पीड़ित परिवार ने तारबहार थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच की और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया और इन आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया.