CG Police Bharti: पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेज जांच और फिजिकल परीक्षा की नई तिथि का आदेश जारी हुआ है। 1 से 10 जनवरी के बीच दस्तावेज जांच और शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
दरअसल जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भतीज़् प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के अंतर्गत दुर्ग रेंज के दुर्ग, बालोद और बेमेतरा जिले में परीक्षाएं 27 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच होनी थी, लेकिन हाईकोर्ट के स्टे के बाद प्रक्रिया पर रोक लग गई थी।
नए सिरे के भर्ती प्रक्रिया की तिथि घोषित की गई है। इसके तहत अभ्यार्थियों को 1 से 10 जनवरी तक भर्ती केंद्र प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई में पहुंचना होगा।