रायपुर। लोकवाणी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों से पढ़ाई, शिक्षा, खेलकूद जैसे मसलों पर चर्चा की। इस दौरान दंतेवाड़ा की भूमिका ने मुख्यमंत्री बघेल से गंभीर सवाल पूछ लिया। उसका सवाल था कि स्कूल कब खुलेंगे।
भूमिका के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सबसे बड़ी खुशी इस बात की है कि पढ़ाई तुंहर दुआर, पढ़ाई तुंहर पारा योजनाओं का लाभ आदिवासी अंचलों में भी पहुंचा है। सीएम ने भूमिका से कहा कि जहां तक स्कूल खुलने और खेलकूद आदि आयोजनों का सवाल है, तो बेटा, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग जरूरी है। कक्षाओं में या खेल के मैदान में जब बच्चे मिलकर खेलते हैं तो सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित कर पाना मुश्किल होता है। इसलिए जब तक कोरोना पर अंकुश नहीं लगता तब तक सावधानी जरूरी है और स्कूल खोलने का निर्णय कोरोना की स्थिति को देखकर ही लिया जाएगा।