रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर में अपराधियों पर शिकंजा कसने और दुर्घटना कर फरार होने वाले वाहन चालकों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जाएगी। जिले के औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य मार्गाें और स्लम बस्तियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसकी माॅनीटरिंग कंट्रोल रूम में 24 घंटे की जाएगी। आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में आईजी श्री अमरेश मिश्रा ने औद्योगिक कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, एसपी डाॅ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद समेत एडीएम, एएसपी, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आईजी श्री अमरेश मिश्रा ने कहा कि राजधानी के आसपास के क्षेत्रों जैसे औद्योगिक क्षेत्र एवं स्लम बस्तियों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से माॅनीटरिंग बहुत ही आवश्यक है। प्रत्येक एंगल में सीसीटीवी कैमरे के लिए स्थान चिंहाकित किया जाएं और सर्वे के बाद उन स्थानों में कैमरे लगाए जाएं। श्री मिश्रा ने कहा कि हर क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे से लैस हो, ताकि अपराध होने पर तत्काल कार्रवाई में मदद मिल सके। साथ ही दुर्घटना होने पर वाहन की पहचान हो सके। सीसीटीवी कैमरे सभी स्थानों पर होने से अपराध होने पर तत्काल पुलिस को कार्रवाई में मदद भी मिलेगी। इससे शहर की सुरक्षा भी बढ़ेगी। श्री मिश्रा ने कहा कि उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी भी रखी जाए।
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कहा कि अपराध में कमी लाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में स्लम बस्तियों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगाने की तैयारी की जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से माॅनीटरिंग के लिए छोटे-छोटे कंट्रोल रूम बनाए जाएं। औद्योगिक क्षेत्रों में कई बार दुर्घटना होने के बाद संबंधित वाहनों को ढूंढना बड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उन वाहनों को पकड़ने में आसानी भी होगी। डाॅ. सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से लेकर शहर पहुंचने वाले वाहन कैमरे की जद में रहें। ऐसा रूट मैप तैयार कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
एसपी डाॅ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि शहर को सुरक्षित करने के लिए और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता है। इसमें सभी की सहभागिता बहुत ही जरूरी है। सीसीटीवी कैमरे हर एंगल में लगाने की जरूरत है, ताकि अपराध होने पर तत्काल सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अपराधियों को पकड़ा जा सकता है।