CG Weather News : बीते दो दिनों में प्रदेश का न्यूनतम औसत तापमान चार से पांच डिग्री तक बढ़ चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में कमी आएगी। हालांकि, बादलों की मौजूदगी के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हो सकती है और प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ने की संभावना है। विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ दिनों में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। हालांकि, दो मौसमी तंत्रों के प्रभाव से प्रदेश की हवा की दिशा में परिवर्तन हो सकता है।
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान की स्थिति
दंतेवाड़ा में 30.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि अंबिकापुर में 04.1 डिग्री सेल्सियस के साथ न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा।
19 और 20 दिसंबर को बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों, रायपुर संभाग के जिलों, ओडिशा से लगे बिलासपुर संभाग के जिलों (जैसे सारंगढ़, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर, कोरबा) और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 21 दिसंबर को रायगढ़ और उससे लगे जिलों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है।