MP NEWS : खण्डवा जिले के खालवा क्षेत्र में गुरुवार रात एक गंभीर हादसा हुआ। खालवा के पास स्थित कन्या परिसर में रह रहीं छात्राएं बीमार हो गई थीं, जिन्हें अस्पताल ले जाने के लिए चौकीदार बाइक से लेकर जा रहा था। इस दौरान, सामने से आ रही एक एम्बुलेंस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एम्बुलेंस भी खाई में पलट गई। हादसे में तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिनमें एक छात्रा को सिर में चोट आई है और दो अन्य के पैर टूट गए हैं। चौकीदार की हालत भी नाजुक है। सभी घायलों को खण्डवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह हादसा जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है, क्योंकि कन्याओं को चौकीदार के भरोसे छोड़ने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।