सतना | MP News: जिले के अमरपाटन में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे प्रदीप त्रिपाठी और उनके साले मयंक चतुर्वेदी को अज्ञात आरोपियों ने गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। वारदात 16 दिसंबर को हुई, जब तीन लोग जमीन देखने के बहाने आए और पीड़ितों को पिस्टल दिखाकर कार में बैठा लिया।
आरोपियों ने पन्ना जिले के मरछी गांव के जंगल में ले जाकर उन्हें बंधक बनाया और मोबाइल, ज्वेलरी और ₹30,000 की नकदी लूट ली। रात के अंधेरे में 12 किमी दौड़कर पीड़ितों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
मैहर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई है।
BJPBUDGETCONGFeaturedGovernment JobGrand NewsKhairagarh - chhuikhadan - gandaiManendragarh - chirmiri - bharatpurMohla manpurOlympik 2021Paris Olympic 2024RAM MANDIRSarangarh - BilaigarhT-20 World Cupअंतराष्ट्रीयअर्थव्यवस्थाकवर्धाकानूनकृषिक्राइमखेलगौरैला पेंड्रा मारवाहीजगदलपुरझारखंडदुर्घटनादुर्घटनाधर्मनारायणपुरपर्यावरणपश्चिम बंगालबीजापुरभानुप्रतापपुरमनोरंजनराजनादगांवराजनीतिरेलवेलाइफस्टाइलविदेशशिक्षासामाजिकसुकमास्वास्थ्य