BIG BREAKING: राजधानी जयपुर के अजमेर हाईवे पर आज सुबह 5 बजे भांकरोटा के पास केमिकल से भरे टैंकर में भीषण धमाका हो गया। हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
टैंकर को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी, जिससे आग भड़क गई। हादसे में 29 ट्रक, 5 कारें, 2 बसें, एक ऑटो और 3 बाइक जलकर खाक हो गईं। इसके अलावा, एक पाइप फैक्ट्री, गोदाम और 20 से अधिक दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।
झुलसे 39 लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 की मौत हो गई। चिकित्सा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि 35 घायलों का इलाज जारी है।
घटना ने हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। प्रशासन और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।