नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2020) संपन्न होने के बाद सबसे बड़ा झटका डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को लगा है। जो बाइडन (Joe Biden) ने उन्हें करारी शिकस्त दी है। चुनाव में हार के बावजूद ट्रंप इसे स्वीकार नहीं करने को तैयार नहीं। उन्होंने चुनाव में हेराफरी तक के आरोप लगा दिए हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) के बीच रिश्ते में दरार जैसी खबरें सामने आ रही हैं।
खबरों के मुताबिक, मेलानिया (Melania Trump) डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी 15 साल पुरानी शादी को खत्म करने वाली हैं। ऐसा दावा वाइट हाउस में पहले काम करनेवाली एक महिला ने किया है। उनके मुताबिक, मेलानिया इस पल का इंतजार कर रही थीं।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, ट्रंप की पूर्व सहयोगी ने कहा है कि मेलानिया (Melania Trump) ने यह पहले ही तय कर लिया था कि ट्रंप की बाइडेन के हाथों हार के तुरंत बाद वह उन्हें तलाक दे देंगी। खबर में ऐसा दावा किया गया है कि ‘मेलानिया इस पल का इंतजार कर रही थीं।’
डेली मेल की खबर के मुताबिक, मेलानिया ने ऐसा पहले इसलिए नहीं किया क्योंकि अगर वह ट्रंप को राष्ट्रपति रहते छोड़तीं तो ट्रंप कथित तौर पर पद का फायदा उठाकर उन्हें परेशान करने का कोई तरीका ढूंढ लेते। खबर के मुताबिक,ओमरोसा मैनिगॉल्ट न्यूमैन नाम की महिला ने यह दावा किया है। वह वाइट हाउस के सार्वजनिक संपर्क दफ्तर की पूर्व कम्यूनिकेशन डायरेक्टर हैं। मैनिगॉल्ट न्यूमैन ने दिसंबर 2017 में अपने पद से इस्तीफा दिया था।