रायपुर। CG VIDHANSABHA : छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज प्रश्न कल के दौरान कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रदेश में छात्रावास एवं आश्रम में बच्चों की मौत का मामला उठाया, उन्होंने आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम से पूछा कि छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत ऐसी कौन-कौन से आश्रम छात्रावास है, जहां गत 12 माह के भीतर बीमारी से एवं अन्य कार्यों से बच्चों की मौत हुई और मौत का कारण सहित जानकारी दें और इन मामलों में विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में सवाल का जवाब देते हुए, आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताओं ने कहा कि आश्रम एवं छात्रावास में बच्चों की मौत हुई यह मामला गंभीर है, उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 में छात्रावास में आवश्यक व्यवस्था एवं पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुसार समस्त छात्रावास अधीक्षकों को निवासरत विद्यार्थियों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क स्थापित कर उनके स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य व्यक्तिगत समस्याओं का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि छात्रावास में जो बच्चों की मौत हो रही है वह गंभीर मामला है और इसकी जांच कराने के निर्देश दिए है। कांग्रेस विधायक चरणदास मंत्र ने कहा कि छात्रावास में बच्चों की मौत हुई यह जांच का विषय है, सवाल का जवाब देते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि छात्रावास में जो बच्चों की मौत हुई है इसकी हम जल्द से जल्द जांच कराएंगे जांच में जो सही पाया गया उस पर कार्रवाई की जाएगी।