सतीश साहू, जगदलपुर। CG NEWS : जगदलपुर में शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा गाँव तितिरगाँव में आयोजित 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर के तहत छात्राओं ने कई सामाजिक गतिविधियाँ कीं। इन गतिविधियों में प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक, और स्कूलों में गणित और हिंदी जैसे विषयों का अध्यापन शामिल था। इसके अतिरिक्त, मोबाइल मेडिकल यूनिट बुलवाकर ग्रामीणों और छात्राओं की स्वास्थ्य जांच भी की गई, और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कराया गया।
विशेषज्ञों ने महत्त्वपूर्ण विषयों पर दी जानकारी
बौद्धिक सत्रों में विभिन्न विशेषज्ञों ने महत्त्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। डॉ. सविता देवांगन ने सिकल सेल, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और एनीमिया जैसे रोगों के बारे में बताया। इसके अलावा, इतिहासकार श्री शरद गौड़ ने कौशल विकास, डॉ. नमिता अगरकर ने जीवनशैली, और प्राचार्य श्री एस. के. त्रिवेदी ने व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान दिए। यह शिविर 18 दिसंबर से शुरू होकर विभिन्न सामाजिक कार्यों और बौद्धिक सत्रों के साथ लगातार जारी है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र, छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे।