MP NEWS : देवास के नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के नयापुरा इलाके में एक दुखद घटना घटी, जहां अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। इस आग में दम घुटने से एक ही परिवार के 4 सदस्य की जान चली गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। मृतकों के नाम दिनेश कारपेंटर (35 वर्ष), गायत्री कारपेंटर (30 वर्ष), इशिका (10 वर्ष) और चिराग (7 वर्ष) बताए गए हैं। घटना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने आग पर काबू पाया। इसके साथ ही पुलिस बल भी घटनास्थल पर मौजूद रहा। यह घटना काफी दिल दहला देने वाली है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।