कांकेर। CG NEWS : कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में देर रात एक हादसा हुआ, जिसमें रेत तस्करी की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ। जानकारी के अनुसार, एक हाइवा वाहन जो अवैध रूप से रेत ले जा रहा था, रात के अंधेरे में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे के बाद रेत माफिया की करतूत उजागर हुई, जो खनिज विभाग की लापरवाही के कारण शासन को राजस्व का भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह घटना खनिज विभाग की सख्ती की कमी को भी उजागर करती है, जो रेत तस्करी को रोकने में विफल हो रहा है।