CG ACCIDENT : दुर्ग जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां भिलाई 3 थाना क्षेत्र के मोहन्दी गाँव मे एक स्कूल से घर लौट रहें बच्चे को एक तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया, हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ये पूरा मामला भिलाई थाना क्षेत्र का है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : यात्रियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, चार ग्रामीणों की मौके पर मौत, कई घायल
वहीं बच्चे दर्दनाक मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है और मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर अड़े हुए है। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत भारी पुलिस बल तैनात है। बच्चे का नाम भावेश निषाद बताया जा रहा है जो कि रिंगनी गाँव का निवासी है जो कि नारधा स्कूल में कक्षा 6वीं का छात्र है और स्कूल से छुट्टी के दौरान ग्राम मोहन्दी में हादसे का शिकार हो गया।