रायपुर । प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय कचहरी चौक रायपुर (छ.ग.)में वार्षिक समारोह 21 दिसंबर 2024- शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अरुण साव , उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय अजय तिवारी , महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता घई एवं महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
read more: CG NEWS: छत्तीसगढ़, ओडिशा वन विभाग एवं डी.आर.आई की संयुक्त टीम द्वारा हाथी दांत तस्करों पर रायगडा में कारवाई
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अरुण साव उपमुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विद्यार्थीयों को उद्बोधन देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन जीवनकाल का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है और विशेषकर बालिकाओं का। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं आजकल केवल राज्य स्तर तक सीमित नहीं है वरन् राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और क्षमता अनुसार उच्चतम स्तर को पाने का प्रयास करें, इस हेतु उन्होंने महाविद्यालय की समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी।कार्यक्रम के अध्यक्ष अजय तिवारी जी ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए छात्राओं के बहुमुखी विकास पर जोर दिया और संस्था के उत्तरोत्तर प्रगति पर संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
महाविद्यालय के संचालन समिति के सचिव नरेश गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण में परिचय देते हुए महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता घई के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महोदया द्वारा महाविद्यालय में इस सत्र से संचालित, नवीन पाठ्यक्रम एमएसडब्ल्यू और पीजी डिप्लोमा इन योगा की जानकारी दी गई तथा क्रीडा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित सेक्टर स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता तथा नेटबॉल प्रतियोगिता 2024 के आयोजन का सौभाग्य महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत फैशन शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया
इस दौरान छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई । कृष्ण लीला, के साथ-साथ पारंपरिक छत्तीसगढ़ी नृत्य, राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी, तेलुगू उड़िया, वेस्टर्न डांस छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत फैशन शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।छालीवुड के डायरेक्टर, अभिनेत्री भारती वर्मा एवं छालीवुड के कलाकार अमलेश नागेश जी के द्वारा भी छात्राओं का मनोरंजन रंगारंग प्रस्तुति के द्वारा किया गया। उपस्थित सभी छात्राओं ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। खगेश और ग्रुप आर्केस्ट्रा द्वारा गाए गए गानों से छात्राएं खुद को थिरकने से नहीं रोक सकी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं का योगदान रहा।