CG: राजनादगांव में दो पहिया बुलेट वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर लगवा कर पटाखे की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई से जब्त साइलेंसरों का नष्टिकरण किया गया। पुलिस विभाग द्वारा इन साइलेंसरों पर बुलडोजर चलकर 102 साइलेंसर नष्ट किए गए।
दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर धूम मचाने वाले लोगों पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा कुछ महीनों में की गई कार्रवाई के इस दौरान लगभग 102 वाहन से पुलिस ने मॉडिफाइड पटाखे की आवाज निकालने वाले साइलेंसरों की जब्ती की थी। जिसे अब नष्ट किया गया है। यातायात पुलिस विभाग कार्यालय परिसर में 102 साइलेंसर जमीन में रखकर उसके ऊपर रोलर चलाया गया। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने कहा कि वर्षभर के भीतर जब्त साइलेंसरों का नष्टिकरण किया गया है।
वाहन चालकों द्वारा मॉडिफाईड सायलेंसर लगाकर पटाखे जैसे आवाज निकाल कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के मामले में एक वर्ष के भीतर 102 वाहनों का सायलेंसर जब्त किया गया था। वहीं 08 वाहन चालकों का ईश्तगाशा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया। वहीं अन्य वाहन चालकों के खिलाफ मौके पर कार्यवाही कर दोबारा मॉडिफाईड सायलेंसर नही लगाने समझाईश दी गई थी।