बिलासपुर। CG: बिलासपुर के मोपका चौक पर शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब बारिश के दौरान बच्चों से भरी बस पर बिजली का तार गिर गया। ड्राइवर और स्थानीय युवकों ने तुरंत साहसिक कदम उठाते हुए बच्चों और एक महिला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
हालांकि, सूचना के बावजूद बिजली विभाग और पुलिस टीम काफी देर से घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चौकी प्रभारी से घटना की जानकारी होने से इनकार किया। इस घटना ने यह सवाल खड़ा किया कि जब तक जिम्मेदार विभाग सक्रिय नहीं होते, तब तक आम लोगों की जान खतरे में रहती है।