प्रेम निर्मलकर. रायपुर। Raipur Breaking : राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब चोरों ने भगवान के घर को भी निशाना बना लिया है। रायपुर के आउटर इलाके लाभांडी में स्थित दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। चोरों ने मंदिर के आभूषण और छतरी कलश पर हाथ साफ किया। चोरी की यह घटना न केवल शहर में बढ़ते अपराधों को उजागर करती है,बल्कि रायपुर पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।एक तरफ रायपुर पुलिस स्लम क्षेत्रों में सघन चेकिंग का दिखावा करती नजर आती है, तो दूसरी ओर अवैध गतिविधियां और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
रायपुर के लाभांडी स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी ने एक बार फिर रायपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे बंद करके वारदात को अंजाम दिया। चोर ने पहले मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे, सीसीटीवी कैमरों को बंद किया और फिर चोरी को अंजाम दिया। वहीं, चोरी की रकम को लेकर पुलिस और मंदिर समिति के बयानों में भारी अंतर है। यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात हुई। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी में करीब 20 लाख रुपये के सामान चोरी होने की पुष्टि पुलिस ने की है। लेकिन मंदिर समिति का कहना है कि चोरी की रकम 35 से 40 लाख रुपये के करीब है।
दिगंबर जैन मंदिर के सदस्यों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि लाभांडी क्षेत्र में कभी भी नियमित पेट्रोलिंग नहीं होती। मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि पुलिस चोरी की जांच को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने चोरी की सही रकम बताने से परहेज किया है।शहर में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं ने रायपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंदिर समिति का यह भी कहना है कि लाभांडी क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या ठोस कदम उठाती है या यह मामला भी कागजों तक ही सिमट कर रह जाएगा।