जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा विकास-खंड के शासकीय प्राथमिक शाला कटघरी के जिला प्रशासन द्वारा बोलेगा बचपन के तहत कविता, कहानी,पर्यावरण सड़क हादसा सुविचार प्रस्तुतीकरण दिए
बोलेगा बचपन अभियान से निखर रही जिले के बच्चों की प्रतिभा
जिले के स्कूली बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बोलेगा बचपन अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न विधाओं में कक्षा पहली से 5वीं तक के बच्चों के विशिष्ट प्रतिभा को आगे लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बोलेगा बचपन अभियान के फलस्वरूप बच्चों की अद्भुत प्रतिभा सामने आ रही है। साथ ही बच्चों को आत्मविश्वास के साथ बेझिझक बोलने का अभ्यास भी हो रहा है। अभियान के तहत प्रतिदिन स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों को कविता, आत्म परिचय, श्रुति लेखन, पुस्तक वाचन, भाषण, तात्कालिक निबंध, वाद विवाद विधा अंतर्गत बोलने का अभ्यास कराया जा रहा है। इसमें बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। जिससे उनकी छुपी हुई प्रतिभा निखर रही,
जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा विकास-खंड के शासकीय प्राथमिक शाला कटघरी के शिक्षको द्वारा बोलेगा बचपन के तहत बच्चो की जिससे उनकी छुपी हुई प्रतिभा निखर रही,आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर द्वारा आओ बच्चों कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला कटघरी के बच्चों ने पर्यावरण,शिक्षा,गीत, कविता, एवं यातायात के संदर्भ में बच्चों प्रस्तुति दी गई की कैसे हमें अपने सेहत का ख्याल रखना है,साथ ही हमें मौसम के आधार पर खाना खाना चाहिए ताकी हम स्वस्थ रहे मस्त रहे,सुरक्षित शनिवारएवं बोलेगा बचपन के तहत आज सहायक शिक्षिका अंजू किरण द्वारा बच्चों को बोलेगा बचपन के तहत सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों क़ो खेल के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है
आमतौर पर बच्चे स्कूलों में अपनी टीचर के माध्यम से जिंदगी का ज्ञान प्राप्त करते हैं।स्कूल की शिक्षिका ने दायरा बढ़ाते हुए रेडियो के माध्यम से समय प्रबंधन को लेकर बच्चों को सीख दी। जिसको बड़ी संख्या में बच्चों ने ध्यान से सुना।
शासकीय प्राथमिक शाला कटघरी के शिक्षक रुपेश सिंह ने पर्यावरण जुड़ी हुई हैं। साथ बच्चों को जीवन के व्यवहारिक मूल्य और अध्यात्म की शिक्षा भी देती रहती हैं। 22दिसम्बर को आकाशवाणी के कार्यक्रम आओ बच्चों के अंतर्गत समय प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण गुरु बताए।
आओ बच्चों के तहत प्रस्तुति देने आये बच्चों ने जाना कैसे रेडियो पर प्रसारण किया जाता है,बच्चों ने जाना की हम रेडियो के माध्यम से देश दुनिया की जानकारी घर बैठे जानकारी पा सकते है,